गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

भाजपा प्रदेश आलाकमान ने भाजपा आजीवन सहयोग निधि के लिए प्रदेश के 9 संभागों में संभाग प्रमुख  एवं सहयोगी की नियुक्तियां की।    पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस दीदी को पार्टी आलाकमान ने इंदौर संभाग प्रमुख की सौंपी जिम्मेदारी।                

              


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश कार्यालय की ओर से भाजपा आजीवन सहयोग निधि 2020 के प्रदेश प्रभारी कृष्ण मुरारी मोघे ने पार्टी के लिए सहयोग निधियां एकत्रित करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद  राकेश सिंह एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत की  सहमति से 9 संभागों में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं । इस नियुक्ति में बुरहानपुर की पूर्व विधायिका एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी को इंदौर संभाग का प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। विस्तृत जानकारी के अनुसार चंबल संभाग में लाल सिंह आर्य को प्रभारी एवं अनूप सिंह भदोरिया को सह प्रभारी, ग्वालियर संभाग में श्रीमती माया सिंह को प्रभारी और अभय चौधरी को सह प्रभारी, सागर संभाग में भूपेंद्र सिंह को प्रभारी, रीवा-शहडोल संभाग में राजेंद्र शुक्ला को प्रभारी और मिथलेश प्यासी को सह प्रभारी, जबलपुर में जयंत मलैया को प्रभारी, नर्मदा पुरम ने कमल पटेल को प्रभारी, भोपाल में उमाशंकर गुप्ता को प्रभारी और उज्जैन में कैलाश चावला को प्रभारी बनाया गया है । बुरहानपुर की पूर्व विधायिका  श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मुबारकबाद एवं बधाइयां देने का सिलसिला निरंतर जारी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...