मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

भारत सरकार क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) भारत सरकार ने क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की मध्यप्रदेश में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है । सलाहकार समिति के अध्यक्ष की हैसियत से हर दिल अजीज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सलाहकार समिति की प्रथम मीटिंग 24 फरवरी 2020 में शिरकत की और समस्त अधिकारियों को मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में निरंतर एवं विधिवत रूप से उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर एफसीआई के महाप्रबंधक श्री राव साहब एवं उप महाप्रबंधक श्री भारती  सहित अन्य ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पुष्पमाला से स्वागत एवं सम्मान किया । सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को भारत सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है । समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं और समस्त भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...