मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

बिम्ट्स कार्निवल 2020’’ का हुआ शुभारंभ, प्रथम दिवस आयोजित हुईं रांगोली और मेहंदी प्रतियोगिताएं


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल सांइसेस महाविद्यालय, बुरहानपुर के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि ‘बिम्ट्स कार्निवल 2020’ का भव्य शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा एवं संस्था उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन द्वारा मां सरस्वती के एवं प्रोफेसर बृज मोहन मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। कार्निवाल के शुभारंभ दिवस पर रांगोली प्रतियोगिता एवं मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही कलात्मक और खुबसूरत ढंग से रांगोली एवं मेहन्दी बनाई। इन प्रतियोगीताओं के निर्णायक के रूप में श्रीमती श्रद्धा मुलतकर व श्रीमती रक्षा मुलतकर उपस्थित रही।



 ‘‘बिम्ट्स कार्निवाल 2020’’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बैंड की ताल पर महाविद्यालय के मैदान पर मार्च पास्ट कर बिम्ट्स ध्वज के समक्ष सलामी दी। संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने समस्त प्रतियोगी विद्यार्थियों को ‘खेल प्रतिज्ञा‘ की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं के सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी एवं देष प्रेम से ओतप्रोत सामूहिक गीत की प्रस्तुति भी दी।



‘‘बिम्ट्स कार्निवल 2020’’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिताएं 17 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक चलेंगी। जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, खो-खो, 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस, सेक रेस, रांगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता, पेंटिंग, फेस पेंटिंग, स्टण्ड अप कॉमेडी, फन-फेयर आदि प्रतियोगिताएं होगी। इसके साथ ही कार्निवल के अंतिम दिन व्हाईस ऑफ बिम्ट्स व नर्सिंग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का शपथ समारोह लैम्प लाईटिंग होगी। प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के पांचों विभाग अप्लाईड साईंस, सोषल साईंस, पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं एज्युकेषन विभाग के विद्यार्थियों के मध्य होगी। ‘बिम्ट्स कार्निवाल-2020’ के शुभारंभ में प्रथम दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें आज दो रोमांचक क्रिकेट मैच खेले गए। प्रथम क्रिकेट मुकाबला कॉमर्स एवं नर्सिंग टीमों के मध्य हुआ, जिसमें कॉमर्स की टीम विजेता हुई। द्वितीय क्रिकेट मुकाबला पैरामेडिकल एवं एज्युकेषन विभाग के मध्य हुआ जिसमें पैरामेडिकल ने रोमांचक तरीके से मैच को जीता। इसके बाद इन दोनों विजेता टीमों का मुकाबला बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस/बी.सी.ए. टीम एवं बी.एस.सी. (एम.बी.)/(बी.टी.) टीम के साथ दो सेमी फायनल मुकाबले होंगे एवं अंतिम फायनल मैच खेला जाएगा। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं संस्था के स्टॉफ डॉ.कविता पवार, रजनी रायकवार, शाहीना बानो, सोनाली चौधरी, मनोज महाजन, अष्विनी चौधरी, डॉ.टीना कापड़ीया, मुकेष पाटील, अ.बाविस्कर, राजू पटेल, हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाष पाटिल एवं युवराज जाधव ने संपन्न करवाई। 
‘‘बिम्ट्स कार्निवल-2020’’ के सफल आयोजन हेतु संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, शैलेेंद्र उपाध्याय एवं समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...