*भगवानपुरा ।* बिस्टान में बुधवार को नगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कुनबी मराठा पाटील समाज ने शोभायात्रा निकाली। लगातार दूसरे साल निकली शोभायात्रा में शिवाजी महाराज के जयकारे लगाए। यह भव्य शोभायात्रा बिस्टान नगर में प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। शिवाजी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अमर जी वसले ने बताया कि शिवाजी ने मुग़ल शासक औरंगजेब को परास्त कर हिन्दू धर्म की रक्षा की इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्षता बद्री पटेल ने की। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।