भगवानपुरा। ब्रिलियंट एकेडमी स्कूल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि सुमेर सिंह जाधव बीईओ भगवानपुरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल मनाग्रे, विशेष अतिथि समस्त पत्रकारगण एवं उपसरपंच प्रतिनिधि सुनील जी जाधव आदि उपस्थित थे। माननीय प्रबंधक रामराज द्वारा बच्चों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राकेश शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य पंकज विश्वकर्मा व मंच संचालन सुशील शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे , ग्रामीण, समस्त स्कूली स्टॉफ मौजूद थे।