बुरहानपुर -15 वर्ष के लम्बे इंतजार के पश्चात जब से प्रदेश में कांग्रेसी सत्ता आई है तब से बुरहानपुर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश और उमंग देखने को मिल रही है। जो कार्यकर्ता कई वर्षों से केवल धरने प्रदर्शन में दिख रहे थे वह कार्यकर्ता अब सक्रिय होकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। तो कुछ कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जुडकर वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन उनके बदले उनको इतना मह्त्व नहीं मिल रहा है । जिस प्रकार भाजपा के शासनकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं में अलग-अलग गुट कार्य कर रहे थे उसी प्रकार अब कांग्रेस में भी वैसे ही गुटों का बंटवारा होते दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने बुरहानपुर में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत की थी तब से ही कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना दिखाई दे रही थी ।
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री साजिद अली ने जिला कांग्रेस कमेटी में फेरबदल के संकेत देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि जिला कांग्रेस में परिवर्तन कर नई
जिम्मेदारियां सौपी जायेगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री साजिद अली ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश प्रभारी दिपक बावरियां के अनुसार शीघ्र ही संगठन में जिला स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन किये जायेंगे और नये कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां दी जायेगी । हालांकि कांग्रेस में बंटवारे की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब तो सभी पार्टियों में चलता रहता है ।