बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मुमताज फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी एवं लायनेस क्लब बुरहानपुर की रीजनल कोऑर्डिनेटर एवं समाज सेविका रफत आसिफ खान ने एक विशेष भेंट में बताया कि उनके पुत्र एवं बुरहानपुर के माया नाज़ सपूत तबरेज़ खान द्वारा निर्देशित सीरियल " कुर्बान हुआ " दिनांक 25 फरवरी 2020 को रीलिज हेतु तैयार है । टीवी सीरियल का शौक रखने वाले उससे सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन रात्रि में 10:00 बजे ज़ी टी वी चैनल पर देख सकते हैं ।
इसके पूर्व भी बुरहानपुर के इस माया नाज़ सपूत के निर्देशन में गुल अफशां, प्रतिज्ञा, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, राज़िया सुल्तान, वारिस, सौभाग्यग्यवती नामक सीरियल प्रसारित हो चुके हैं । शहजादा आसिफ खान और रफत आसिफ खान ने बुरहानपुर वासियों से सहृदयता के साथ यह यह अपील की है कि बुरहानपुर के सपूत तबरेज़ खान के द्वारा निर्देशित इस सीरियल को देखकर उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें और अपनी नेक दुआओं से नवाज कर गौरी खानदान को उपकृत करें ।