बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के सपूत, शायर, साहित्यकार एवं आलोचक डॉक्टर शहजाद अंजुम बुरहानी का बिहार लोक सेवा आयोग के तहत चयन होकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा बिहार में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थापना होकर उन्होंने दिनांक 31 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण कर लिया है । इस नियुक्ति पर समस्त समाज जनों सहित बुरहानपुर के शायर बिरादरी और साहित्यिक जगत में अपार हर्ष व्याप्त है । बुरहानपुर की सभी शायरों, साहित्यिक संस्थाओं एवं समाज जनों ने डॉक्टर शहजाद अंजुम बरहनी के इस चयन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की है ।