गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बुरहानपुर में मनाया जाएगा संत गजानन महाराज प्रकट उत्सव

बुरहानपुर/ शाहपुर ( मनीष महाजन  ) - बुरहानपुर में  उपनगर लालबाग के सूर्यवंशी लांस में   स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर मे विशाल भंडारा किया जायेगा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री संत गजानन महाराज मन्दिर मे श्री संत गजानन महाराज का प्रगट दिवस 15 फरवरी 2020 को मनाया जा रहा हैं । इस दिन श्री चरणपादुका का भ्रमण शाम 6 बजे से होगा।  16 फरवरी 2020 को प्रातः इंदौर के श्री दत्त माऊली सद्गुरु   श्री अन्ना जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति मे इन्द्रसेनजी देशमुख सपत्निक श्री गजानन महाराज "जी की महाआरती करेगें। तदुपरांत  विशाल भंडारा (महाप्रसादी) का भोग प्रारम्भ होगा। प्रेस वार्ता में बताया गया कि श्री गजानन महाराज मन्दिर समिति द्वारा सतत 8 वर्षों से ज्वार की भाकरी एवम बेसन  संत श्री का प्रिय भोज की प्रसादी का भोग श्रद्धालुओं, भक्तगणों, आम जनमानस  ग्रहण करेंगे। विदित हो प्रतिवर्ष हजारों भक्त गण महाप्रसादी का लाभ उठाते है।  इस वर्ष भी 16/2/20 को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा   को आम जन तक पहुचाने हेतु सुर्यवंशी लांस  लालबाग मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे श्री इन्द्रसेनजी देशमुख ने विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया ।हर वर्ष दो दिवसीयप्रगट दिवस, हवन एवं अन्य कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को आयोजन का  प्रसार प्रचार करने का आग्रह किया ,  इस अवसर पर  चिंचाला के पूर्व पार्षद अमर यादव सहित मन्दिर समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
   शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...