बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मुमताज फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी एवं लायनेस क्लब बुरहानपुर की रीजनल कोऑर्डिनेटर और महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रफत आसिफ खान ने बताया कि उनके निर्देशक पुत्र एवं बुरहानपुर के माया नाज़ सपूत तबरेज खान के निर्देशन में तैयार मेगा सीरियल कुर्बान हुआ का औपचारिक शुभारंभ 25 फरवरी 2020, मंगलवार को एक कार्यक्रम में होगा ।
शुभारंभ दिनांक 25 फरवरी 2020 मंगलवार से शुक्रवार तक जनता रात्रि 10:00 बजे इस सीरियल को ज़ी टीवी पर देख सकेगी । इस के पश्चात आगामी सप्ताह से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक ज़ी टीवी पर रात्रि 10:00 बजे से जनता सीरियल को देख सकती है । शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी और श्रीमती रफत आसिफ खान ने बुरहानपुर की जनता से अनुरोध किया है कि इस सीरियल को देखकर उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें, उसे अपनी दुआओं से नवाजें ।