*भगवानपुरा ।* - खरगोन जिला मुख्यालय पर गौतम नगर में रविवार को आदिवासी भिलाला समाज धर्मशाला एवं छात्रावास के लिए भूमिपूजन किया गया । भूमिपूजन में समाज के 21 जोड़ो के साथ सांसद महोदय श्री गजेन्द्र पटेल जी एवं विधायक महोदय श्री केदार डावर जी, डॉ गोविंद मुजाल्दे जी के द्वारा किया गया । सांसद पटेल ने कहा अपने पिता स्वर्गीय उमरावसिंह पटेल की स्मृति में एक कमरे के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसमे निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र मंडलोई ने समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया । डॉ रमेश मंडलोई, छतरसिंग मंडलोई, प्रतीक सिंह पवार ,मुकुम सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक जमनासिह सोलंकी, जयसिंह मंडलोई, सुंदरलाल मंडलोई, गंगाराम चौहान, जोगीलाल मुजाल्दे,बलिराम निगोले, लोकेन्द्र मंडलोई, सुनील मंडलोई, महेश सैते, रामेस्वर आर्से, आत्माराम मंडलोई, महेंद्र मंडलोई, आदि उपस्थित थे । आभार प्रकट श्री मुकुन्दसिह सिसोदिया द्वारा किया गया ।.