बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) युवा धार्मिक विद्वान मौलाना हसनैन अशरफ अशरफी बुरहानपुरी ने बताया कि दारुल उलूम अहले सुन्नत जबलपुर मध्य प्रदेश के तत्वधान में 50 वे गोल्डन जुबली जश्न ए दस्तारबंदी के अवसर पर दो दिवसीय बाबा ए मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 07 और 08 अप्रैल 2020 को मध्य प्रदेश के संस्कारधानी शहर जबलपुर में किया गया है । इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश के प्रख्यात धार्मिक विद्वान और मशाईख हज़रात शिरकत करेंगे । इस अवसर पर मदरसे से फ़ारिग होने वाले 73 बच्चों को सनद से नवाजा जाएगा । दारुल उलूम अहले सुन्नत जबलपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं आयोजन कर्ताओं ने सर्व धर्म प्रेमी जनता से इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने एवं कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने की अपील की है ।