*भगवानपुरा।* - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना मध्यप्रदेश इकाई का शपथ समारोह रविवार को प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह इंदौर में हुआ। इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष राम शर्मा परिंदा की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष दिनेश परमार ने वीरेंद्र दसौंधी वीर खरगोन को खरगोन जिले के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .प्रभु चौधरी, अनिल ओझा, हरेराम वाजपेई, और जेके शर्मा ने दसौंधी को पद की शपथ दिलाई।