बडवाह- धमनोद बडवाह राजमार्ग पर नगर से दो किमी दूर महेश्वर रोड स्थित ओम्कारेश्वर परियोजना नहर के समीप तेजगति से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर मे दो पहिया वाहन चालक का वाहन असंतुलित होकर माइलस्टोन के पत्थर से टकरा गया ।जिससे वाहन चालक सड़क किनारे घायल अवस्था मे काफी देर पड़ा रहा ।जिसे देख राहगीरो ने 100 डायल बुलवाकर उपचार के लिए बडवाह शासकीय अस्पताल भेझा ।किन्तु वाहन चालक ने अस्पताल जाने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया।
अज्ञात वाहन को बचाने के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत----
सड़क हादसे के बाद मृतक के जीजा सूरज पटेल, मुकेश पटेल निवासी सेजगाव ने बताया कि मृतक जितेंद्र पिता मंशाराम पवार उम्र 35 निवासी रामगढ़ निवासी था। जो सोमवार दोपहर 12 बजे अपने दोनों बच्चे अश्विन व वंदना को बडवाह स्कूल की छुट्टी होने के बाद उन्हें घर छोड़कर पुनः अपने निजी कार्य से बडवाह आ रहा था ।तभी जितेंद्र के साथ यह हादसा हुआ ।जिसकी सूचना हमे कुछ देर बाद छोटेलाल भालसे, भपेंद्र सेन, बाबु सेन, राकेश पटेल द्वारा दूरभाष पर दी ।जब दुर्घटना में जितेंद्र की मौत की खबर परिवार सदस्यो को मिली तो खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
पिता के बाद पुत्र पर थी परिवार के लालन पालन की जिम्मेदारी-------
इस घटना के बाद कटघड़ा सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश पवार ने बताया कि मृतक जितेंद्र पवार रामगढ़ में खेती का काम करता था।उसके पिता मंशाराम गुर्जर विगत माह से पैरालिसिस की बीमारी से ग्रस्त है ।जिसके कारण परिवार का लालन पालन एवं घर की पूरी जिम्मेदारी मृतक जितेंद्र पर थी।उलेखनीय है कि मृतक जितेन्द्र एक लोता पुत्र था। एक बहन का विवाह सेज़गाव में हुआ है ।मृतक का पीएम शासकीय अस्पताल बड़वाह में हुआ ।जहा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गौरतलब है कि जितेंद्र का एक पुत्र अश्विन व पुत्री वंदना है।अब दोनों बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया ।