बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) ताहिर नक्काश और अहमद जमील कासमी ने बताया कि गाजियाबाद यूपी से उर्दू के जाने-माने शायर, लेखक एवं पत्रकार डॉक्टर जकी तारिक एवं खादिम रसूल एनी भद्रक के बुरहानपुर आगमन पर एक मुशायरा और सम्मान समारोह का आयोजन उस्ताद लतीफ़ शाहिद की अध्यक्षता में अल हिरा एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में शनिवार को किया गया । हमीद खान डायमंड ने रिबन काटकर इस मुशायरे का शुभारंभ किया एवं युवा नेता नूरुद्दीन जी ने दीप प्रज्वलित किया । मुशायरे के प्रारंभ के पूर्व एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी ने उर्दू जबान व अदब पर व्याख्यान दिया । गाजियाबाद से पधारे अतिथि डॉक्टर जकी तारिक को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के संदर्भ में प्रस्तुत की जाने वाली प्रशस्ति पत्र का वाचन ताहिर नक्काश ने उपस्थित गणमान्य जनों की उपस्थिति में पढ़कर सुनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ, एडवोकेट उबेद शेख, दिनेश शर्मा, अकील औलिया, सईद चुन्नू सेठ, हारुन भाई इत्र वाले, अनीस अंसारी, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी आदि ने शिरकत की । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने संस्था और बुरहानपुर की जनता की ओर से डॉ जकी तारिक की सेवा में प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
ताहिर नक्काश ने ईश्वर वंदना एवं अब्दुल अहद अमजद ने नात पेश करके मुशायरे का शुभारंभ किया । मुशायरे में खादिम रसूल एनी भद्रक, उस्ताद लतीफ साहिब, हारून अयाज़ कादरी बावा, जमील अंसारी, अहमद जमील कासमी, अनवर जमीली, ज़फर इक़बाल, इफ्तेखार अनीस, अली आगाज़ ने अपनी रचनाओं से रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन सखावत फारुकी ने किया ।