गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेला 17 फरवरी को


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय नेपानगर के प्राचार्य ने बताया कि,
म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत 17 फरवरी 2020 को शासकीय महाविद्यालय नेपानगर के प्रांगण में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेलें का आयोजन प्रात: 10:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक किया गया है, जिस में  प्लेसमेन्ट कम्पनियॉ तथा शासकीय विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे। मेले के दौरान विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
    कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठायें ।  इस मंशा के तहत उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिशा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
 उन्होंने इस मेले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं से भी पहुंचने का अपील की है, जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सकें, साथ ही सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सकें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...