रविवार, 2 फ़रवरी 2020

एलुमनी संघ का मिलन समाराेह..... मुख्य और विशिष्ट अतिथि पहले बैच के स्टूडेंट्स व गुरुजन रहेंगे...


हरदा । पहले बैच से 2008 तक तक बने सभी इंजीनियर परिवार के साथ पहुंचेंगे पॉलीटेक्निक काॅलेज एलुमनी संघ का मिलन समाराेह होगा आयोजित ।  मुख्य अाैर विशिष्ट अतिथि पहले बैच के स्टूडेंट्स व गुरुजन रहेंगे।
 पुराने इंजीनियर 7 मार्च काे फिर मिलेंगे दाेस्ताें से इस संबंध में एलुमनी संघ की  बैठक आयोजित की गई।जिसमें अायाेजन की  रुपरेखा बनाईं गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार हरदा शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज में एलुमनी संघ (पूर्व छात्रों का संघ) द्वारा पुराने छात्र- छात्राअाें का मिलन समारोह 7 मार्च काे हाेगा। इसमें 1962 के पहले बैच के स्टूडेंट्स का सम्मान किया जाएगा। वे ही कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे।



काॅलेज में डाॅ. विश्वेश्वरैया की मूर्ति लगाने पर भी चर्चा हुई। अायाेजन की रुपरेखा तय करने शनिवार काे काॅलेज के सभागार में दोपहर 3 बजे से बैठक हुई। 1962 से 2008 के बीच पॉलीटेक्निक काॅलेज से पढ़ाई कर अब देश व प्रदेश में विभिन्न उच्च पदाें पर अपनी सेवाएं दे रहे इंजीनियर 7 मार्च काे छात्र मिलन समारोह में शामिल हाेंगे। एलुमनी संघ ने इस बार 46 साल सालाें में पढ़े सभी पुराने इंजीनियर साथियों काे उनकी पत्नी व बच्चों के साथ अाने का न्योता दिया है। खास बात यह भी है कि इसमें मुख्य अाैर विशिष्ट अतिथि इसी काॅलेज के पहले बैच के स्टूडेंट्स व प्रोफेसर्स रहेंगे। वे ही कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। एलुमनी संघ उनका सम्मान करेगा। सभी का परिचय हाेगा। वे अपने अनुभव मंच से साझा करेंगे। मनोरंजन के लिए गीत संगीत का भी विशेष अायाेजन रहेगा। गीत गजल, कविता सुनाने के शौकीन इंजीनियर काॅलेज के इस मंच पर उम्र काे दरकिनार कर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। एलुमनी संघ भी सभी काे सोशल मीडिया के जरिए वाॅटसएप ग्रुप पर इसकी सूचना देगा। एलुमनी संघ के सभी सदस्य भी अपने अपने ग्रुपों में अायाेजन की जानकारी एक दूसरे तक पहुंचाएंगे। काॅलेज की गैलरी में सजेंगे पुरानी यादाें के फाेटाे काॅलेज की गैलरी इस बार अाकर्षण का केंद्र रहेगी। गैलरी काे पुराने यादाें से सजाया जाएगा। इसके लिए काॅलेज में उपलब्ध पुराने फाेटाे लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी पुराने छात्र- छात्राअाेें से भी उनके पास संग्रहित एेसे फाेटाे मंगवाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए इन्हें एकत्रित किया जाएगा। यहां प्रिंट कराकर गैलरी में सजाया जाएगा। अायाेजन में एक-दूसरे काे पहचाने के लिए फन गेम्स भी हाेंगे। काॅलेज के विकास में सहयोग भी विभिन्न इंजीनियर एसोसिएशनों से जुड़े साथियों द्वारा किया जाएगा। 
 हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...