बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) पुलिस कप्तान बुरहानपुर श्री अजय सिंह का एसपी रेल इंदौर की हैसियत से स्थानांतरण होने से जाइंट्स ग्रुप बुरहानपुर, जन जागृति संस्था और लायनेस क्लब बुरहानपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एसपी अजय सिंह से सौजन्य भेंट कर उनका विदाई स्वागत किया । इस अवसर पर तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों में वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन, महेश खंडेलवाल, श्रीमती आशा तिवारी, मेहुल जैन, अशोक प्रसाद गुप्ता, महावीर प्रसाद बांदिल, श्रीमती आशा दलाल, शोभा चौधरी, अत्ताउल्लाह खान, गणपत दास चौधरी उर्फ़ चाचा चौधरी आदि मौजूद थे । विदाई स्वागत के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र जैन और महेश खंडेलवाल ने एसपी अजय सिंह के कार्यकाल में देश की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी बुरहानपुर में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए उनकी और उनकी टीम की सराहना की । एसपी अजय सिंह ने भी बुरहानपुर की सामाजिक संस्थाओं एवं जागरुक जनता का उन्हें प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार माना ।