बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, गाजियाबाद में महिला सुरक्षा से संबंधित अपराधों पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्युरो (गृह मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली) के केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद उ.प्र. में पॉच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें जिला बुरहानपुर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील सम्मिलित हुए ।
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्युरो (गृह मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली) के केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में पॉच दिवसीय कार्यशाला महिला सुरक्षा संबंधित अपराधों में विधि विज्ञान के द्वारा चिकित्सा साक्ष्य एकत्रित करने, विवेचना करने, एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धित प्रावधानों और ऐसे प्रकरणों मे प्रभावशाली अभियोजन करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित हुए।
उक्त कार्यशाला में महिलाओं सुरक्षा से संबंधित अपराधों में प्रभावशाली अभियोजन एवं विवेचना करने के लिए विधि विज्ञान, विधिक प्रावधान, सम्बंधित अधिनियम, सरकार द्वारा किए गए प्रयासों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई थी साथ ही उक्त अपराधों के संबंध में व्याख्यान भी दिए गए थे ।