गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

गाजियाबाद यूपी डॉक्टर ज़की तारिक के बुरहानपुर आगमन पर सम्मान समारोह एवं मुशायरे का आयोजन 22 फरवरी 2020, शनिवार को*।            

         


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) सरकारी शिक्षक, शायर एवं आलोचक ताहिर नक्काश ने बताया कि गाजियाबाद यूपी के  सेवानिवृत्त प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, लेखक एवं शायर डॉक्टर ज़की तारिक़ के नगर आगमन पर अल-हिरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर तत्वधान में 22 फरवरी 2020, शनिवार को रात्रि 9:00 बजे शासकीय कन्या उर्दू माध्यमिक शाला के सामने, चार खंबा के पास, बुरहानपुर में एक मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें आगंतुक अतिथि शायर डॉक्टर ज़की तारिक़ एवं स्थानीय आमंत्रित शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से जनमानस को लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर ज़की तारिक़ का सम्मान भी किया जाएगा । डॉक्टर ज़की तारिक़  का संबंध मूल रूप से यूपी के बागपत से है और वर्तमान में गाजियाबाद यूपी में निवासरत हैं । एहसास की धूप, पलकों पर ख्वाब, सुबह की देहलीज़ के नाम से उनके तीन संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । यूपी तथा बिहार सरकार के अतिरिक्त संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में उन्हें  पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । मुशायरे और सेमिनार में शिरकत के उद्देश्य संपूर्ण भारत में भ्रमण करते हैं । भुसावल में आयोजित मुशायरे में शिरकत हेतु आने पर ताहिर नक्वाश के द्वारा उनसे बुरहानपुर पधारने का विनम्र निवेदन किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया । ताहिर नक्काश मित्र मंडल द्वारा अल हिरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में यह आयोजन किया जा रहा है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...