बुरहानपुर- श्री गोपीनाथ आध्यात्मिक संस्था एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा पूज्य गिरिराज जी शास्त्री के सानिध्य में बुरहानपुर के लक्ष्मी नगर में बड़े ही हर्षोल्लास से संगीतमय फाग उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं पूर्व महापौर अनिल भोंसले सहित सैकड़ों की संख्या भक्तगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गोपाल कृष्ण की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया । मुंबई एवं ग्वालियर से पधारे भजन गायकों ने फाग गीत गाकर उत्सव में सभी का मन मोह लिया।
पूज्य गिरिराज जी शास्त्री द्वारा पांडाल में उपस्थित भक्तों पर पुष्प वर्षा कर फाग उत्सव का आरंभ किया गया।
फाग उत्सव में शहर के सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। संस्था के नीतीन पाटील ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गिरीराज जी शात्री के आर्शीवाद से प्रतिवर्ष फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है।