बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई, जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक मनाए जा रहे कुष्ठ विकृति बचाव स्वरक्षा शिविर एवं कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान अंतर्गत 40 किलोमीटर दूर ब्लॉक शाहपुर के ग्राम धुलकोट में शिविर आयोजित किया गया l इस शिविर के मुख्य अतिथि जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष महेंद्र जैन , विशेष अतिथि प्राचार्य डॉ. प्रेमसिंह मोरे शा. महाविद्यालय धुलकोट , जनजाग्रति संस्था की सदस्य श्रीमती शोभा चौधरी , सहायक प्राध्यापक धुलकोट डॉ. एम् एल मोरे एवं धुलकोट थाना प्रभारी अर्चना चौहान थी l इस शिविर में 23 मरीजो को जल तेल उपचार एवं आश्यक सामग्री प्लास्टिक टब , सेल्फ केयर किट , एम् सी आर चप्पल आदि का लाभ देकर वितरण किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र जैन ने इस शिविर को संबोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र में एवं क्षेत्र के आसपास जो भी कुष्ठ पीड़ित भाई बहन हैं, उनको लाभान्वित करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है । साथ ही यह कहा की कुष्ठ रोग पूर्ण रूप से साध्य है l आज भी इसका इलाज हिन्दुस्थान के किसी भी अस्पताल में निशुल्क किया जाता है । कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. प्रेम सिंह मोरे ने कहा कुष्ठ रोग के प्रति लोगो के मन में जो भ्रान्तिया फैली है, वह पूर्ण रूप से गलत है क्योकि इसका इलाज पूर्ण रूप से संभव है l
उक्त अवसर पर समस्त उपस्थित जनों को महेंद्र जैन द्वारा कुष्ठ मुक्ति हेतु संकल्प दिलाया गया एवं जिला सुपरवाईजर जी एस चौहान ने जिले के कलेक्टर राजेश कौल द्वारा दिए गये कुष्ठ मुक्ति सन्देश का वाचन किया गया l इस शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संचालक जी एस चौहान , कुष्ठ सहायक अनवर खान , लेप्रोसी स्टाफ एन एम ए कैलाश पटेल , आर के श्रीवास्तव , जय किशन पिन्जनिया , जमनालाल सेन , मेघसिंह नरवरिया , राजेश श्रीवास्तव के साथ साथ धुलकोट स्वास्थ्य केंद्र के जी सी मधुकर कंपाउंडर , फार्मासिस्ट महेंद्र उइके ,एम पी एस अय्यूब खान , ए एन एम् दुर्गा चौहान , दुर्गा गोलकर , आशा कार्यकर्ता कल्पना बाई , संतरा बाई , कस्तूरी बाई आदि का सहयोग सराहनीय रहा l कुष्ठ कार्यकर्ता अनवर खान ने बताया की स्वरक्षा शिविर एवं स्पर्श जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रातः 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक शिविर में आये 23 कुष्ठ भाई बहनों को सभी प्रकार की समझाइश देकर सेवाए प्रदान की एवं सभी को चाय , नाश्ता एवं भोजन प्रदाय कर लाभान्वित किया गया l कार्यक्रम का संचालन जिला सुपरवाईजर जी एस चौहान ने किया एवं आभार कुष्ठ कार्यकर्ता कैलाश पटेल ने माना।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
ग्राम धुलकोट में कुष्ठ विकृति की रोकथाम के लिए आयोजित पी ओ डी कंप एवं स्पर्श जागरूकता शिविर में 23 कुष्ठ पीड़ित रोगी हुवे लाभान्वित*
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...