*भगवानपुरा ।* - केंद्रीय विद्यालय खरगोन में कक्षा 7 वी में अध्ययनरत छात्र वेदांश पिता प्रभुराम मालवीया ने अपना 12 वां जन्मदिन भगवानपुरा विकासखंड की शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय करही में बालक- बालिकाओं के बीच जाकर मनाया। वेदांश ने अपनी गुल्लक से प्राप्त राशि से करही स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के लिए पेन- काफी, चॉकलेट एवं नास्ता लेकर स्कूल में पहुंचकर बालक-बालिकाओं को वितरित किया । गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से वेदांश अपनी गुल्लक की राशि में से 5 हजार प्रति वर्ष प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करते आ रहा है।
इस बार वेदांश ने आदिवासी जनपद क्षेत्र की स्कूल में जाकर बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया और उन बच्चों को पुस्तक कॉपी बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।वही उनके माता पिता दोनों शासकीय सेवा में शिक्षक हैं। *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।*