बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हमीदुद्दीन प्रॉपर्टी ब्रोकर एवं सलीमुद्दीन ट्राली वाले की माताश्री श्रीमती मुबीन बी ( 82) पति हबीबुद्दीन का अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया । मरहूमा एक नेक, रोजे नमाज की पाबंद महिला थी । उनका जनाजा रात्रि 10:30 बजे डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड , डॉक्टर खत्री के दवाखाने के पास से उठाया गया । नमाजे जनाजा मस्जिद फैज़, मदरसा फैजुल उलूम, हमीदपूरा में अदा की गई । नमाजे जनाजा कारी जाबिर हुसैन मद्दन ने अदा फरमाई । दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । जनाजे में भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की । इक़बाल अंसारी आईना, अकील आजाद, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, शकील बादल आदि ने दिवंगत परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें जन्नत में जगह देने की प्रार्थना के साथ, यह भी प्रार्थना की है कि वह परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।