बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के रियाज़ फारूक खोकर ने बताया कि इकरा सोसाइटी द्वारा दिसंबर 2019 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा कर फर्स्ट फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक हासिल करने वाले विजेता विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।
सोसाइटी जिलाध्यक्ष शेख लुकमान ने बताया कि सोसाइटी ने निबंध, पेंटिंग, सिलो साइकल, मेहंदी, नींबू चम्मच, एवं अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था जिसमें सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। आगामी दिनों में भी संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के आयोजन कर विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करने का प्रयास सतत जारी रहे गा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर फरीद काजी, डॉक्टर सूरज खोदरे ,डॉक्टर मोहम्मद इमरान,मोहम्मद फहीम सर (जन शिक्षक ) जीशान खान,खलील बेग , अल्ताफ हुसैन सर,मास्टर रेहान अनवर साहब,हाफिज मोहम्मद शाकिर, मुफ्ती असलम साहब उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सोसाइटी के शेख ईकराम,मोहम्मद राशिद, एजाज अहमद,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद नदीम, शरीफ शालीमार, शेख मुस्ताक,इश्तियाक अहमद खान का विशेष सहयोग रहा ।