शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्नमंच  प्रतिस्पर्धा ‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2020’ का आयोजन आज


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) झिरी स्थित प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस महाविद्यालय द्वारा 12वीं कक्षा में अध्ययनरत कला, वाणिज्य, जीव विज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा एवं प्रश्न मंच  स्पर्धा ‘‘बिम्ट्स मेस्ट्रो-2020’’ का आयोजन 2 फरवरी 2020 रविवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष राखी मिश्रा ने बताया ‘‘बिम्ट्स मेस्ट्रो’’ का आयोजन एक ऐसे अभियान के तहत किया जा रहा है जिसका उद्देष्य होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा को तराषना है। साथ ही उन्हें वर्तमान परिवेष के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर आत्मविष्वास से लबरेज करना है। इस आयोजन के माध्यम से हम सभी महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करना चाहते है ताकि बुद्धिमत्ता एवं ज्ञान के माध्यम से वे अपनी प्रतिभा का परिचय दे सके। 
 संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया शुक्रवार तक जिले के नेपानगर, शाहपुर, खकनार एवं शहरी क्षेत्र के 75 से अधिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के 1500 से अधिक विद्यार्थी बिम्ट्स मेस्ट्रो प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अपने पंजीयन सुनिष्चित कर चुके है। ऐसे विद्यार्थियों जो किसी कारणवश शनिवार तक भी अपना पंजीयन नहीं करा पाए वे रविवार सुबह 9 बजे तक संस्था परिसर पहुंचकर स्पॉट रजिस्ट्रे शन सुविधा का लाभ लेकर प्रतियोगिता मेें भाग ले सकते है।
 प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे। जिसमें 30 प्रष्न संबंधित विषयों से एवं 20 प्रष्न सामान्य ज्ञान के होंगे। प्रथम चरण में कला, वाणिज्य जीव विज्ञान एवं गणित संकाय से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों को चुना जाएगा। इस प्रकार कुल 8 विद्यार्थी द्वितीय चरण (प्रष्न मंच) मेें प्रवेष हेतु पात्र होंगे। द्वितीय चरण प्रष्न मंच की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: टेबलेट, स्मार्ट फोन भेंट किए जाएंगे। साथ ही शेष पांच उपविजेताओं का मल्टीमीडिया फोन भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
 संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे एवं प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली ने समस्त विद्यार्थियों को ज्ञान के इस महाकुंभ में सहभागी होने हेतु सह्दय आमंत्रित किया। संस्था प्रबंधन की ओर से आवागमन हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जो शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भी होगी। विद्यार्थी बस सुविधा एवं प्रतियोगिता संबंधी जानकारी हेतु दो हेल्पलाईन मोबाईल नंबर-9174467888, 9111967888 एवं महाविद्यालय के दूरभाष क्र. 07325-288088, 288077 पर संपर्क कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...