भगवानपुरा: - रविवार सुबह जिला मुख्यालय पर सीता मंगल भवन में कलाल कलचुरी समाज की बैठक सम्प्पन हुई। जिसमें अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के सबंध में समाजजनों ने चर्चा कर रूपरेखा बनाई।
समाज के जिला अध्यक्ष बिहारीलाल मालविया ने भगवान सहस्त्र बाहु भगवान की आरती कर स्वागत भाषण दिया। वही उसके बाद समाज के जिला सचिव रघुनंदन मालविया व घनश्याम मालविया ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी दी व कहा कि वर पक्ष से 41 हजार व वधु पक्ष से 21 हजार रु की राशि जमा की जाए ।वही लड़की की और से सभी दस्तावेज कमेटी के पास जमा करे ।
वही समाज के प्रभुराम मालविया ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी समाज के बन्धुओ के साथ मिलकर काम सम्पन्न होगा। इसके पूर्व में भी सभी समाजजनों के सहयोग से ही परिचय सम्मेलन सफल रहा। वही कन्हैया मालविया ने कहा कि विवाह सम्मेलन की जानकारी समाज के हर बन्धु तक पहुचना है और जितने ज्यादा जोड़े हो सके उन्हें लाना है वही आनन्द मालविया ने कहा कि सभी विवाह में सम्मिलित जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाया जाएगा। वही इस दौरान कैलाश मालविया, समाज के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज मालविया, शंकर मालविया, आनन्द मालविया,इंजीनियरिंग नितिन मालविया,गंगाधर मालविया, महेश मालविया, मुकेश मालविया,सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।