*बड़वाह -आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में ओम शांति ओम ब्रह्मा कुमारी द्वारा मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान के दौरान कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी दीदी पूजा ने बताया कि हम एक आत्मा है और भगवान ने हमें इस पृष्ठभूमि पर अच्छे काम के लिए भेजा है हमेशा खुश रहें व दूसरों को सदा खुश रखने की कोशिश करें इस अभियान में ओम शांति ओम संस्था के सभी सदस्यों के साथ क्षेत्रीय प्रशिक्षण बड़वाह के सभी अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
*बड़वाह से सतीश अमोरा की रिपोर्ट।*