शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के अधीन हज ट्रेनर के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु बुरहानपुर के मौलाना नदीम बेग ईशाअति का चयन

                        


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल और उपाध्यक्ष रिया ज़ुल हक अंसारी  ने बताया कि मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल ने जिला बुरहानपुर से पवित्र हज यात्रा 2020 में केन्द्रीय  हज कमेटी मुंबई के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को हज की समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुरहानपुर के मौलाना नदीम बैग इशाआती को जिला हज ट्रेनर के लिए चयनित किया है। वे दिनांक 16 फरवरी 2020 रविवार एवं 17 फरवरी 2020 सोमवार को मुंबई में उपस्थित होकर केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के पैटर्न पर  हज का प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले से जाने वाले हाजियों को लाभान्वित करेंगे । मौलाना नदीम बैग ईशाअति एक धार्मिक विद्वान होकर मदरसा दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी  बुरहानपुर में हदीस व तफसीर के विभागाध्यक्ष  हैं । उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर से हज ट्रेनर के लिए सर्वश्री हाजी मोहम्मद अली अंसारी और मौलवी नदीम बैग ईशाआती ने आवेदन किया था, जिसमें  मौलवी नदीम  बैग इशाअति का चयन हुआ है । उनके इस चयन पर मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल के सदस्य नफीस मंशा खान, मदरसा फैजुल उलूम बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी अकरम उल्ला अंसारी गब्बू सेठ,, मदरसा जामिया- तुत-ताहिरात बुरहानपुर की अध्यक्ष एसएम तारिक़ ,,मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान खंडवा,जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल एवं उपाध्यक्ष रियाजुल हक अंसारी सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने, दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी के अध्यक्ष हाजी तहसीन  जिया एवं  मुख्य संचालक मुफ्ती रहमत उल्ला क़ासमी,सैय्यद रियासत अली,कारी याकूब साहब, हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इक़बाल  अंसारी आईना सहित समस्त शुभचिंतकों  ने उन्हें मुबारकबाद दी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...