बुरहानपुर- जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन पिल्लई के मार्गदर्शन में शाहपुर परियोजना अंतर्गत किशोरी बालिकाओ के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम पोलिस थाना शाहपुर का भ्रमण कराया जहाँ पर थाना प्रभारी श्री जितेंद्र यादवजी द्वारा बालिकाओ को थाने की प्रक्रिया से अवगत कराया साथ ही महत्वपूर्ण नंबर 100,108,1090,और 1098 के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही कविता आर्य और स्टाफ द्वारा थाने का भृमण करवाकर विभिन्न कक्ष और हथियारो से परिचित करवाया ।
इसके बाद औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण करवाया गया जहाँ श्रीमती कविता महाजन मैडम द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में संचालित विभिन्न पशिक्षणो और उसमें प्रवेश हेतु प्रक्रिया और आवश्यक योग्यता की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रयोगशाला भी दिखाई
इसके बाद में शासकीय महाविद्यालय का भ्रमण करवाया गया जहाँ प्राचार्य श्री डॉ सुशील जी और स्टाफ के द्वारा महाविद्यालय में चल रहे इग्नू,भोज और अन्य संकाय में चल रहे विभिन्न विषयों के लिए आवश्यक योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया से बालिकाओ को अवगत कराया गया साथ ही बालिकाए आगे क्या बनना चाहती है और उन्हें क्या विषय लेना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई ।
इसके बाद में वन स्टॉप सेन्टर का भ्रमणकरवाया गया
अंत मे रेणुका देवी मंदिर के दर्शन और पार्क में भी भ्रमण करवाया गया जहाँ बालिकाओ ने झूले फिसलपट्टी आदि का आंनद लिया भ्रमण की समाप्ति परियोजना कार्यालय शाहपुर में हुई इस अवसर पर लगभग 75 बालिका ,पर्यवेक्षक मंगला दुबे, देवश्री डोंगरे और शारदा भटकर उपस्थित रहे।