गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

लायनेस क्लब शाहपुर द्वारा पोषण आहार की जानकारी


शाहपुर- आज लायनेस क्लब शाहपुर द्वारा लायनेस  सदस्य सोनाली पाटील के घर पर  पोषण आहार के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड की महिला ओ को  व गर्भ वती महिलाओ को उनके खान पान व पोषटीक तत्वो  के बारे में जानकारी दी गई व उन्हें बताया गया कि कौन कौन सी फल सब्जीयों में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं उक्त कार्यक्रम में लायनेस क्लब शाहपुर की अध्यक्ष रितु भमोरे सचिव मेघा चौधरी कोषाध्यक्ष आरती लांडे  व सभी सदस्य मनीषा वाघे विभा महाजन सोनाली पाटील  सुनीता गायकवाड़ योगिता भांडे आदि के साथ वार्ड कि महिलाएं भी उपस्थित थीं। ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...