हरदा सहित मध्यप्रदेश से सिविल सेवा खिलाड़ी शामिल.....
हरदा । मध्यप्रदेश बास्केटबॉल टीम ने अखिल भारतीय सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लुधियाना में चल रही प्रतियोगिता में मप्र टीम ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को 82-65 अंकों से हराया। इससे पहले मध्यप्रदेश ने कर्नाटक को 65-33 से और केरल को 102-85 से हराया था।
प्रदीप बेस्ट स्कोरर रहे। टीम के अजय मारोलीया आशीष मोदी संजय ठाकुर डॉक्टर चौरसिया सहित सुधीर शर्मा, बृजराज, संतोष कुमार, संजीव रावत और उमाकांत ने भी सराहनीय
प्रदर्शन किया।
हरदा से मुईन अख्तर खान