बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) रोटी बैंक के माध्यम से असहाय लोगों की सेवा करने में अग्रणी संस्था रोटी बैंक को शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मानव सेवा संस्था बुरहानपुर द्वारा संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल के नेतृत्व में रोटी बैंक को 10 टिफिन दान स्वरुप वितरित किये l संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने यह भी बताया गया की आगामी समय में रोटी बैंक बुरहानपुर को इसी प्रकार से सहयोग की दशा में कार्य किया जाता रहेगा । रोटी बैंक बुरहानपुर के संचालक श्री शिंदे ने इस पुनीत कार्य में सही उसके लिए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l उक्त अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष सुषमा गाडोदिया , मिडिया प्रभारी अता उल्ला खान , सदस्य अंजू कटकवार , मंसूर सेवक , अरुण जोशी महाराज , डाक्टर रमेशचन्द् शर्मा धुअधार , कल्याण सिंह तवर , पुनीत साकले , यशवंत वाढे इत्यादि उपस्थित थे l