बुरहानपुर- शाहपुर क्षेत्र के ग्राम अड़गाव में सात दिवसीय सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह सोहला के तीसरे दिवस पर दोपहर के सत्रह में व्यासपीठ पर विराजित गौसेवक एवं हरिभक्त पारायण श्रीराम महाराज ने अपनी अमृत वाणी से बताया कि मनुष्य जीवम अच्छे कर्मों से ही प्राप्त होता है इसलिए मनुष्य ने भक्ति एवं अच्छे कर्म श्रद्धा भाव से करना चाहिए जिससे दुबारा मनुष्य जन्म मिलता है ! भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी प्रकार के पाप नष्ट होकर मनुष्य का जीवन सफल होकर माता पिता का आदर एवं सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है