सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

मदरसा फ़ैज़ुल उलूम बुरहानपुर  के छात्रों, शिक्षकों, पदाधिकारियों ने बोरी बंधान काम में किया श्रमदान की राष्ट्र की सेवा             

                              


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कॉल के प्रयासों से ताप्ती नदी के राजघाट पर बहते हुए पानी को सुरक्षित करने के लिए बोरी बंधान का काम निरंतर जारी है चूंकि यह काम जिले के कलेक्टर अर्थात बादशाह-ए-बुरहानपुर के नाम से और उनके निर्देशानुसार जारी है इसलिए प्रत्येक दिन शासकीय विभागों सहित किसी न किसी सामाजिक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से इसमें श्रमदान देने का काम भी जारी है । शुक्रवार को कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में उनके कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया । शनिवार को पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में उनके कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।



रविवार को प्राचीन धार्मिक संस्था मदरसा फैजुल उलूम, हमीद पुरा बुरहानपुर के छात्रों, शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने संस्था अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ के नेतृत्व में ताप्ती नदी के राज घाट पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी एवं कलेक्टर राजेश कुमार कौल की मौजूदगी में अपने श्रम का दान करके इस पुनीत कार्य में भागीदारी कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद अली कासमी, मौलाना अतीक अहमद ईशा अति, हाफिज परवेज अख्तर, मौलाना फजलुर रहमान, हाफिज इमरान, मुफ्ती सईद, मौलाना शाकिर और मदरसे के सैकड़ों छात्रों मौजूद थे । मदरसे के छात्रों और पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य में भागीदार बन कर श्रमदान करना उन लोगों को एक खामोश  जवाब है, जो मदरसों पर निराधार आरोप लगाकर मदरसों  को बदनाम करने का प्रयास करते हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...