शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी की मांग स्वीकार,, हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने पहली किस्त जमा करने की तारीख बढ़ाकर 25 फरवरी 2020 की*।            

                      


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मुकीत खान खंडवा ने पवित्र  हज यात्रा 2020 हेतु चयनित हाजियों को उन की पहली किस्त भरने की अंतिम तिथि 10 दिवस बढ़ाने का निवेदन केंद्रीय हज कमिटी, मुंबई के सीईओ से की थी। केंद्रीय हज कमेटी मुंबई ने मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी की मांग को स्वीकार करते हुए आज जारी अपने सर्कुलर नंबर 5103 दिनांक 15/02/2020 से पहली किस्त जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 फरवरी 2020 कर दी है । तारीख  के बढ़ने से हाजियों में हर्ष व्याप्त है । मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत खान, ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, उपाध्यक्ष रियाज उल्लाह अंसारी, अंजुमन खुददामुल हुज्जाज बुरहानपुर के सरपरस्त सैय्यद तिलत तमजीद  बाबा मियां,हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा,अब्दुल रजाक सिद्दीकी आदि ने केंद्रीय हज कमेटी का आभार व्यक्त किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...