बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) ग्राम पंचायत धूलकोट तहसील नेपानगर जिला बुरहानपुर में आयोजित किसान सम्मेलन किसान सम्मान पत्र वितरण और ऋण माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण के संबंध में 6 फरवरी 2020 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मध्य प्रदेश शासन के तीन मंत्री गण आज बुरहानपुर तशरीफ ला रहे हैं । कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कॉल ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में धूलकोट में आयोजित किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे । वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल,, क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान,, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव,, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर,, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी,, ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष किशोर महाजन शरीक होंगे । इसी प्रकार जिला प्रशासन, बुरहानपुर की ओर से मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव की अध्यक्षता में आयोजित 25 मेगा लोकार्पण समारोह में एवं 20 मेगा भूमि पूजन का कार्यक्रम 6 फरवरी 2020,, गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्टेडियम ग्राउंड बुरहानपुर में आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे । करोड़ों की लागत के 25 लोकार्पण समारोह और 20 भूमि पूजन के मेगा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल,, क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण यादव,, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी,, ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष किशोर महाजन शरीक होंगे । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने शहर और ग्रामीण जनता से इस कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।