रविवार, 9 फ़रवरी 2020

महाशिवरात्रि के अवसर पर हेल्थ, वेल्थ हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले का होगा आयोजन। छात्रों के लिए वरदान सिद्ध होगा यह मेला


बुरहानपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुरहानपुर जिले में पहली बार हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। 16 फरवरी से 22 मई तक बहादरपुर रोड पर। लगने वाले इस मेले में 32 फुट ऊंचा शिवलिंग, बाबा बर्फानी भव्य अमरनाथ गुफा, द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन, स्वर्णिम दुनिया का चैतन्य मॉडल, विश्वकर्मा वैल्यू गेम्स, शांति अनुभूति कक्षा कक्ष, व्यसनमुक्ती कक्ष, आत्म दर्शन एवं परमात्मा दर्शन कक्ष मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
छात्रों के लिए वरदान सिद्ध होगा यह मेला
 फरवरी माह से विद्यार्थी की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्तर के मेमोरी ट्रेनर एवं अनुभवी वक्ता गण बुलाए गए जो मेमोरी टिप्स फॉर एग्जाम, ओव्हरकमिंग एग्जाम फेयर, सेल्फ कॉन्फिडेंस, लास्ट ऑवर प्रिपेक्शन ऑफ  एग्जाम। आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दिनों में तनाव रहित रहने के लिए लघु सेमिनार आयोजित किए जाएंगे इस हेतु जिले के शिक्षा अधिकारी और सभी महाविद्यालयों एवं प्रशासन से संपर्क कर विद्यार्थियों को मेल भेजने के लिए निवेदन किया गया है। .......(पब्लिक लुक)
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त जानकारी मेला संयोजक भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ब्रह्माकुमार करण सिंह जी ने बताया कि देश के 25 महानगरों में इस तरह के भव्य मानव चेतना को जागृत एवं सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण करने वाले 25 मेले सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। बुरहानपुर में यह 26 वां मेला राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंगला दीदी जी के आग्रह पर होने जा रहा है। यह मेला अनेक विशेषताओं, नवीनताओं को लेकर अनूठा अनुपम एवं सदैव सबके स्मृति  पटल पर सजीव चित्र बनाता रहेगा। इस मेले के आयोजन से ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर में निवासरत हिंदू- मुस्लिम, सिख- ईसाई सभी में सद्भावना एवं भाईचारा बढ़ेगा। श्री करण सिंह  ने बताया कि लगभग 1 माह से अंबाला से आए वरिष्ठ आर्किटेक्ट बी के मंगल सेन जी जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर सेवा में समर्पित कर दिया है। अपनी अद्भुत परिकल्पनाओं नवीनताओं से से इस मेले का भव्य रूप देने के लिए प्रतिदिन 12 से भी अधिक घंटे का समय देकर अपने सहयोगियों के साथ विश्वकर्मा की भूमिका के मेले की रचना कर रहे हैं। (पब्लिक लुक) 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...