भगवानपुरा -समाज के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद ने बिस्टान के महेश जी दीक्षित को युवा परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इंदौर संभाग के प्रभारी का दायित्व सौंपा है। महेश दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता है और धार्मिक गतिविधियों में शुरू से ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।