रविवार, 16 फ़रवरी 2020

मस्जिद दादा गफूर लोहार मंडी बुरहानपुर में दरस ए हदीस का आयोजन*      

 


 


                       


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रखंड कमेटी मस्जिद दादा गफूर लोहा मंडी बुरहानपुर के हवाले से मौलाना अतीक अहमद ईशाआती ने बताया कि मुफ्ती रेहमत उल्लाह क़ासमी के संरक्षण में और और हाजी अब्दुल रजाक साहब की अध्यक्षता में मस्जिद लोहार मंडी बुरहानपुर में दरसे हदीस का शुभारंभ इंशा अल्लाह 21 फ़रवरी 2020, शुक्रवार, ईशा की नमाज़ के बाद होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए प्रसिद्ध धार्मिक  विद्वान हजरत मौलाना शेख रिजवान उद्दीन साहब अक्कल कुवां महाराष्ट्र से पधार रहे हैं । इस शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात प्रति सोमवार मस्जिद दादा गफूर लोहार मंडी बुरहानपुर में मुफ्ती मोहम्मद रिज़वान इशाअती, दरसे हदीस देंगे । आयोजकों ने बुरहानपुर की धर्म प्रेमी जनता से इस कार्यक्रम में शिरकत करके इस्लामिक ज्ञान में अभिवृद्धि करने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...