बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 के अंतिम दिन वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत सहित हाजी सलीम उल्ला अंसारी (दो भाई बीड़ी फैक्ट्री) और एहकाम अंसारी ने अपने आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किए । इस प्रकार अंतिम तिथि पर अध्यक्ष पद हेतु 3 आवेदन पत्र कार्यालय मोमिन जमाअत बुरहानपुर में प्राप्त हुए हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने दोबारा अध्यक्ष की दावेदारी करते हुए अपने पक्ष में 12 निर्वाचित सरपंचों का हस्ताक्षरित पत्र भी संलग्न किया है । इसके पूर्व भी लगभग एक दर्जन सरपंचों ने वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत के पक्ष में हस्ताक्षर कर उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद पर विराजमान करने का निवेदन कर चुके हैं । लेकिन अब्दुल रब से के निवास पर आहूत मीटिंग में विचार विमर्श के बाद निर्वाचन का शेड्यूल जारी करते हुए 25 फरवरी 2020 तक अध्यक्ष पद के इच्छुक आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, जिसके पालन में 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं । शेड्यूल के अनुसार नाम वापसी के लिए 28 फरवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गई है । नाम वापसी तिथि 28/02/2020 के पश्चात ही यह स्पष्ट हो सकेगा के अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से होगा या चुनाव के द्वारा । एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में साधारण सभा की बैठक दिनांक 15 मार्च 2020 में अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न होगा ।