रविवार, 23 फ़रवरी 2020

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए कार्यवाही हुई प्रारंभ*।      

                          


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के संरक्षक हाजी अब्दुल रब सेठ एवं हाजी रियाज अंसारी लाल टोपी  ने बताया कि मोमिन जमाअत  बुरहानपुर के संरक्षकगण, सरपंचों, हाजी मुजफ्फर हुसैन एवं मंजूर हुसैन हाजी मकबूल हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 20/02/2020 को संपन्न हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों से 21 फरवरी  2020 से 25 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र मोमिन जमात बुरहानपुर  के कार्यालय जमा कराने का शेड्यूल जारी किया गया है । हाजी अब्दुल रब सेठ ने बताया कि 28 फरवरी 2020 तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं । अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र आने पर 15 मार्च 2020 की  साधारण सभा में निर्वाचन संपन्न होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  संरक्षक गण  के द्वारा आहूत की गई मीटिंग में लगभग एक दर्जन सरपंचों और लगभग 175 सरदारों, लाइफ मेंबर्स ने वर्तमान अध्यक्ष को ही दोबारा अध्यक्ष पद का ताज पहनाने के लिए अपनी राय स्पष्ट की है । जबकि चार सरपंच किसी अन्य का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत करना चाहते हैं । समस्त संरक्षक गण  का यह प्रयास है कि अध्यक्ष पद के लिए मोमिन जमात बुरहानपुर की प्राचीन परंपरा एवं रीति रिवाज अनुसार सर्वसम्मति किसी एक व्यक्ति का नाम निश्चित हो जाए, जिसके लिए प्रयास जारी है और उसी के लिए 15 मार्च 2020 की तिथि ए जी एम के लिए निश्चित की गई है । उक्त तिथि  तक समाज के एक अन्य संरक्षण मौलाना अलहाज अहमद अशरफी भी अपने विदेश दौरे से वापस आ जाएंगे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...