बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

नगर के धर्मेन्द्र मेहता ने जयपूर में आयोजित किया रक्तदान शिविर 


खिरकिया। प्रतिदिन, वर्षभर अनवरत रक्तदान के उद्धेष्य से नगर के धर्मेन्द्र मेहता द्वारा जयपूर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्तदान षिविर का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी अमरचंद मेहता के पुत्र धर्मेंद मेहता एवं उनके मित्र दीपक अग्रवाल द्वारा सामाजिक संस्था प्रकाष हाईट्स गु्रप के ब्लड डोनेट 365 डेज अभियान के तहत पालिका बाजार जयपुर में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 67 इकाई ब्लड एकत्र किया गया। साथ ही ब्लड डोनर को स्नेह भोजन भी कराया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक उद्योगपति निर्मल बरडिया, पवन भण्डारी, मनोज विनायक्या, अमित विनायक, प्रकाश मेहता, महेंद्र जैन, गोरधान अग्रवाल, नवीन परनामी, संजय पालीवाल, विजय शमार्, अशोक अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंघवी, सम्प्रति सिंघवी सहित अन्य सहयोगी मौजूद थे। गौरतलब है कि धर्मेन्द्र मेहता जयपूर में निवासरत है, वे प्रतिवर्ष रक्तदान षिविर का आयोजन करते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...