बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

नेशनल लोक अदालत का आयोजन को लेकर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है प्रचार प्रसार

 


बडवाह-   08 फरवरी, शनिवार, 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बड़े जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसके लिए 26 जनवरी से 08 फरवरी तक रेडियो पर भी जिंगल बजाया जा रहा है, जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की इस लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगा। साथ ही प्रत्येक जिला एवं तहसील विधिक सेवा कार्यालय पर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा घर-घर जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करके आम जनता को उसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इस लोक अदालत में विभिन्न श्रेणी के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी विभागों को तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के माध्यम से पत्र जारी किए जा रहे हैं जिससे सभी विभागों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। विद्युत विभाग, बैंक, चेक बाउंस के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण व अन्य शासकीय विभागों के प्रकरणों को इस लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाता है। जिससे आम जनता व न्यायालय का अनावश्यक समय खर्च होने से बचता है तथा न्यायालय को महत्वपूर्ण विवादास्पद प्रकरणों के निराकरण के लिए पर्याप्त समय मिल पाता है। इस कार्य को करने के लिए पैरा लीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा,आर. एन. सावलदे, श्री कमलसिंह तवर व न्यायालय कर्मचारी अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...