बुरहानपुर- शहर की प्रतिष्ठित निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति साथ वार्षिक उत्सव मनाया इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, कव्वाली एवं मुशायरा आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाला की छात्राओं ने खतरनाक स्टंट करके सभी को स्तब्ध कर दिया। संस्था की निर्देशक श्रीमती आस्था राय एवं संस्था निदेशक नूर काजी ने स्कूल संबंधी गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्कूल की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरि कृष्ण मुखिया, संस्था अध्यक्ष पूर्व विधायक हमीद काजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर उपस्थित थे ।अभिभावक एवं विद्यार्थियों को अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। शाला की प्राचार्य शहला काजी ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। उत्कृष्ट कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल स्टाफ तथा सभी विद्यार्थियों का भी धन्यवाद दिया।