खिरकिया। करीबी ग्राम पाहनपाट में चल रही रामकथा के छठवें दिन सोमवार को कथावाचक पण्डित संजयकृष्ण व्यास ने कहा कि वही शूरवीर है जो पर स्त्री के नेत्र वाणों से विद्ध ना हो और पर नारी को अपनी बहन व बेटी की नजर से देखे। ऐसा होने से महिलाओं प्रति हो रहे अपराध स्वयं ही रुक जाएंगे। उन्होंने युवकों से कहा कि वह कर्तव्य पालन करते हुए संयमित जीवन जियें। यही उनकी सर्वोत्तम पूजा व राष्ट्र सेवा होगी। श्री राम विवाह के बारे में उन्होंने कहा कि श्रीराम ने गुरु के आदेश का पालन करते हुए जनक सुता सीता का वरण कर अपने धर्म का पालन किया। मां सीता ने अपने पत्नी धर्म का पालन किया और सदा-सदा के लिए पूज्य और आदर्श बन गईं। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस ने ही तुलसी को भक्तमाल का सुमेरु बना दिया है।एक सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि कहीं भी किया हुआ पाप तीर्थक्षेत्र में जाकर धुल जाता है, लेकिन तीर्थक्षेत्र में किया हुआ पाप कहीं नहीं धुलता और उसका गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ता है।त्याग की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि परमात्मा को पाना है, तो अतिप्रिय वस्तु का त्याग करें।सोमवार को रामकथा का श्रवण करने पूर्व राजस्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल भी पहुंचे, उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर पंडितजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शिवनारायण साध भी उपस्थित थे।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
पाहनपाट में चल रही रामकथा में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...