शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

पदयात्रीयो का स्वागत किया गया 


शाहपुर- नगर शाहपुर के देशमुख बाडे में नेपानगर से मेहुन मुक्ताबाई  तक की पदयात्रा के लिये निकले पदयात्रीयो का स्वागत किया गया ।पदयात्रीयो को जल पान एवं भोजन कराया गया ।रात्रि में कीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर विठ्ठल राव देशमुख,कैलाश बोद्डे,शाम राव हिरवे,द्ग्ड़ु बंड,रामभाऊ निम्भौरकर,रमेश चौपड़े ,राजाराम येवले,हरीश देशमुख सहीत भक्त गण उपस्तिथ थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...