शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

पवित्र हज यात्रा 2020 की पहली एवं दूसरी किस्त तथा आवश्यक दस्तावेज जमा कराने हेतु जिला हज कमेटी एवं अंजुमन खुद्दामूल हुज्जाज  ने हाजियों से की अपील।        

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल और अध्यक्ष उपाध्यक्ष रियाज उल हक और अंजुमन खुद्दाम उल हुज्जाज बुरहानपुर  के अध्यक्ष मोहम्मद अंसारी दादा एवं सेक्रेटरी अब्दुल रजाक सिद्दीकी सहित समस्त हज सेवकों ने जिला बुरहानपुर के 184 चयनित हाजियों से अपील की है कि हज की पहली किस्त  की राशि रुपए 81000 और मूल  पासपोर्ट, हज  फॉर्म 2020,, मेडिकल रिपोर्ट,, दो  पासपोर्ट साइज फोटो और ₹ 81000 जमा की रसीद और बैंक की पासबुक की छाया भर्ती 15 फरवरी 2020 तक अथवा इसके पूर्व जिला हज कमेटी बुरहानपुर के कार्यालय में या अंजुमन खुद्दा मूल हूज्जाज बुरहानपुर के कार्यालय में जमा करा सकते हैं । केंद्रीय हज कमेटी मुंबई एवं प्रदेश हज कमेटी भोपाल के वर्तमान  निर्देशों के अनुसार हज की दूसरी किस्त की राशि 1,20,000 जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 निर्धारित की गई है । अगर कोई हाजी अपने दस्तावेज मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या डॉक के द्वारा प्रेषित करना चाहता है तो वह इस के लिए स्वतंत्र है । किसी हाजी को किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन अपेक्षित हो, तो वह  जिला हज कमेटी बुरहानपुर या कमेटी के पदाधिकारियों से या अंजुमन खुद्दाम उल हुज्जाज बुरहानपुर के कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...