मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

पूर्व मंत्री अर्चना दीदी के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने श्रमदान कर किया बोरी बंधान


बुरहानपुर। मंगलवार प्रातः मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों, नागरिकगण, पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं विभिन्न संगठनों तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर ताप्ती नदी के राजघाट पर श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया। करीब तीन घंटे चले इस बोरी बंधान कार्य में सभी ने अपनी सहभागिता कर बहते पानी को बचाने के लिए एक सरल और अच्छा विकल्प बोरी बंधान का कार्य किया। श्रीमती चिटनिस के साथ कलेक्टर राजेषकुमार कौल, निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारियों एवं श्रमदानकर्ताओं ने फावड़े से तगारी भरकर खरवे की बोरियां भरी और बोरी बंधान किया।



गत वर्षों से गर्मियों में भारी जल संकट से सबक लेते हुए बुरहानपुर जिले में अभी से जलस्तर बढ़ने के लागतार प्रयास किए जा रहे है जिसको लेकर प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभन्न संगठनों एवं आम जनमानस द्वारा ताप्ती नदी पर बोरी बांध किया जा रहा है। इसी कड़ी में जल सहेजने, जलस्तर बनाए रखने के लिए मंगलवार को श्रीमती चिटनिस के साथ मिलकर श्रमदानकर्ताओं ने ताप्ती नदी पर बोरी बंधान किया। 



श्रीमती अर्चना चिटनिस और सभी श्रमदानकर्ताओं ने साथ मिलकर बोरियों में रेत एवं खरवा भरकर बंधा स्थल पर उठाकर रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जल प्रकृति अनमोल देन है। इसकी महत्वता सभी को समझना चाहिए। पानी की एक-एक बूंद को संभालने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और संवर्धन के उपायों को लगातार करते रहना आज के समय में अत्यंत आवष्यक हो गया है। हमारी आने वाली पीढ़ी को जल की उपयोगिता समझना भी हमारा नैतिक दायित्व है। श्रीमती चिटनसि ने कहा कि इस साल अच्छी बारिश हुई है। इसे सहेजना हमारी जिम्मेदारी है। जल सहेजेगे तो जलस्तर बना रहेगा। गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होगी और फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...