बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी के तहत बने 148 घरों के मालिकों को गृहप्रवेश कराएगी सरकार 


बडवाह-- नगर पालिका  बडवाह द्वारा 7 फरवरी शुक्रवार को तहसील कार्यालय स्थित नपा प्रागण में सुबह 10 बजे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी के तहत बने148 घरों के मालिकों को गृहप्रवेश कराएगी।इसमें खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान विधायक सचिन बिर्ला कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष प्रीति अनिल राय द्वारा की जाएगी।वही विशेष अतिथि पूर्व नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल एवं समस्त पार्षद गण व कांग्रेस नेता कुलदीपसिंह भाटिया नीलेश रोकड़िया रमिंद्रसिंह भाटिया सजंय गुप्ता सोहन शाह विष्णु वर्मा  भाजपा नेता गुलाबचन्द मंडलोई चन्द्रपालसिंह तोमर शिरकत करेंगे।नपा सीएमओ हरिराम सिंदिया ने बताया कि148 हितग्राहियों को ढोल-ताशे के साथ पीले चावल देकर गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है।हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया जाएगा।सुबह 10बजे से पंडित सुरेन्द्र भारती द्वारा पूजन कर गृहप्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर में स्वल्पाहार का आयोजन होगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...